पाली. जिले में बुधवार रात सादड़ी-घाणेराव मार्ग स्थित सुथारों का गुड़ा में बाण माता मंदिर के पास ढलान के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें जीप और पिकअप आपस में भिड़ गई. भिड़त में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीप में सवार एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. वहीं कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
पाली में जीप और पिकअप की भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल जानकारी के अनुसार जीप चालक दीपक मेघवाल अपने दादा के निधन पर भजन-सत्संग के लिए रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा जा रहा था. तभी सामने से सादड़ी की तरफ से आ रही पिकअप के साथ उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही सादड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतक का शव सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया. इसी के साथ तीन घायलों को घाणेराव सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से रैफर करने के बाद घाणेराव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया .जिसके शव को भी देर रात सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां गुरुवार को मृतकों का पोस्टमार्टम होगा. वहीं घायल पिकअप ड्राइवर लांपी को प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़े:लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा
आपको बता दें कि मृतक दीपक मांडीगढ़ सरपंच केसाराम डांगी का सगा भतीजा हैं. कुछ दिन पूर्व हुए अपने दादाजी के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए भजन-सत्संग के लिए गए थे. भजन-सत्संग के लिए दीपक अपनी बुआ सहित रिश्तेदारों को लेकर राजपुरा लौट रहा था. वहीं हादसे में जीप में सवार मृतक दीपक की बुआ सहित अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं.