पाली.जिले में कोरोना संक्रमण का दौर लगातार जारी है. गुरुवार देर रात को आई रिपोर्ट में पाली में 10 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. इनमें से तीन पाली शहर के हैं और सात ग्रामीण इलाकों के हैं. इन पॉजिटिव मरीजों के आने के बाद अब पाली में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 227 पहुंच चुका है.
पाली में 10 नए कोरोना पॉजिटिव वहीं, अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सख्त नजर अब ग्रामीण क्षेत्रों में आए प्रवासियों पर है. इन प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जिला कलेक्टर अंशदीप की ओर से दिए जा चुके हैं.
पढ़ें- आशियाने की राह देख रहे मजदूरों ने कहा- तुम्हारे शहरों से छले, अपने गांवों को चले
बता दें कि पाली शहर में नया गांव स्थित सैनिक विश्राम गृह के पास और महात्मा गांधी कॉलोनी में एक-एक मरीज पाए गए हैं. इसके साथ जंगीवाड़ा में भी एक और पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इसके अलावा गुंदोज गांव में तीन, सोनाई माजी में दो मरीज सामने आए. इसके साथ ही पड़ासला कला और देसूरी में एक-एक संक्रमित मरीज पाए गए. अभी भी पाली से 682 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 4360 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से तीन 3438 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.