राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः तालाब में डूबने से युवक की मौत, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव

नागौर के मूंडवा में गुरुवार को एक युवक के तालाब में डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर गोताखोरों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला. घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

तालाब में डूबने से युवक की मौत, Nagaur News
तालाब में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jan 30, 2020, 8:14 PM IST

नागौर. जिले के मूंडवा उपखंड मुख्यालय पर लाखोलाव तालाब में युवक के डूबने की सूचना से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर तहसीलदार, प्रशासनिक अधिकारी और मूंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे.

तालाब में डूबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार जाबिर पुत्र पप्पू मिरासी के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक को ढूंढने के प्रयास शुरू किए. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिला. हादसे की सूचना मिलने पर पास ही के तरनाऊ गांव से गोताखोर मौके पर पहुंचे.

पढ़ें- कोटा : तालाब में तैरती मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

3 घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक का पता लगाया और पानी से बाहर निकाला. उसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मूंडवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

वहीं, तालाब में डूबे युवक को निकालने में गोताखोरों के पास संसाधन नहीं होने की वजह से कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गोताखोरों का कहना है कि सरकार जिला स्तर पर तो संसाधन उपलब्ध करवाती है, लेकिन उपखंड मुख्यालयों पर भी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए. ताकि समय रहते ऐसे मामलों में रेस्क्यू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details