राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, पीएम मोदी ने वर्चुअली दिया उद्बोधन - भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ

कुचामनसिटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा आगाज शनिवार को किया गया. पीएम मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उद्बोधन किया.

Viksit Bharat Sankalp Yatra in Kuchaman City
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 8:17 PM IST

कुचामनसिटी.शहर के राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम राज्य स्तरीय प्रोग्राम आयोजित किया गया. प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय प्रोग्राम के तहत डीडवाना कुचामन जिले में भी संपन्न हुआ.

कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी जिला कलेक्टर सीता राम जाट द्वारा मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह मोबाइल वैन डीडवाना की ग्राम पंचायत बालिया में पहुंची. जहां से नोडल अधिकारी तहसीलदार डीडवाना कमलेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की मोबाइल वैन डीडवाना की ग्राम पंचायत बरांगना और निम्बी कलां पहुंचेगी.

पढ़ें:सवाई माधोपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आम जनता तक जानकारी पहुंचाने और लाभार्थी बनाने के लक्ष्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ किया. इसी के तहत कुचामनसिटी में भी इस यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उद्बोधन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details