राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः छोटी देवी हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली, परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी - रादजस्थान न्यूज

नागौर की मेड़ता सिटी में चार महीने पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपियों का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. जिससे गुस्साए लोगों ने सोमवार को इस वारदात का जल्द खुलासा नहीं होने पर 22 अक्टूबर को नागौर से पैदल जयपुर कूच करने की चेतावनी दी है.

nagore news, rajasthan news
छोटी देवी हत्याकांड में पीड़ित परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Oct 19, 2020, 9:43 PM IST

नागौर. मेड़ता सिटी में छोटी देवी हत्याकांड मामले में करीब चार महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में परिजनों और समाज के लोगों ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर कलेक्टर और एसपी तक से गुहार लगाई है. लेकिन अभी तक वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है. ऐसे में गुस्साए लोगों ने सोमवार को इस वारदात का जल्द खुलासा नहीं होने पर 22 अक्टूबर को नागौर से पैदल जयपुर कूच करने की चेतावनी दी है.

छोटी देवी हत्याकांड में पीड़ित परिजनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं, इस मामले को लेकर नागौर एडीएम मनोज कुमार, जांच अधिकारी डीडवाना और एएसपी संजय गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सोमवार को मेड़ता पहुंचे. यहां उन्होंने मृतका के परिजनों और समाज के लोगों से बातचीत कर जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलवाया है. जिसपर समाज के लोगों ने कहा कि अगर इस मामले का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो सरकार और प्रसासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनागौर: युवक की मौत मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने कहा कि, चार महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस छोटी देवी की हत्या का मामला नहीं सुलझा पाई है. इस मामले के खुलासे की मांग को लेकर समाज के लोगों ने पिछले दिनों मेड़ता सिटी से नागौर तक पैदल यात्रा भी निकाली थी. तब कलेक्टर और एसपी ने जल्द इस मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में खाली हाथ ही हैं. सोमवार को भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों और समाज के लोगों से बातचीत कर जल्द वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है. ऐसे में अब अगर इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो, 22 अक्टूबर को नागौर से जयपुर कूच किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details