राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर : बिना नम्बर प्लेट की कार दौड़ा रहे दो भाइयों को रोकने पर पुलिसकर्मियों से की मारपीट, गिरफ्तार - Nagore Police News

नागौर जिले के डीडवाना में दो सगे भाइयों की ओर से पुलिस कर्मियों से मारपीट का एक मामला सामने आया है. बता दें कि बिना नंबर की कार दौड़ा रहे दो सगे भाई को रोकने पर दोनों पुलिसकर्मियों से उलझ गए और मारपीट करने लगे.

नागौर पुलिस से मारपीट, Nagore Police News

By

Published : Sep 19, 2019, 9:33 PM IST

नागौर. जिले के डीडवाना में 2 सगे भाइयों की ओर से पुलिस कर्मियों से मारपीट का एक मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और राजकार्य में बाधा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

कार दौड़ा रहे दो भाइयों ने रोकने पर पुलिसकर्मियों से की मारपीट

बता दें कि बिना नंबर की कार दौड़ा रहे दो सगे भाई को रोकने पर दोनों पुलिसकर्मियों से उलझ गए. यही नहीं दोनों भाइयों ने मिलकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी कर दी. इसके बाद दोनों भागने लगे तो पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

पढ़ें- जयपुरः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर बैठक

जानकारी के अनुसार थानाधिकारी जगदीश मीना व अन्य पुलिसकर्मियों ने तेज रफ्तार से बिना नंबर की कार चला रहे दो युवकों को रोका तो वे उनसे उलझ गए और मारपीट कर दी. बाद में पुलिस उन दोनों को पकड़कर थाने लाई और गाड़ी भी जब्त कर ली. वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इनमें से एक युवक का नाम रघुवीर और दूसरे का रणवीर है. दोनों सगे भाई हैं और छोटी खाटू के रहने वाले हैं.

थानाधिकारी का कहना है कि रघुवीर और रणवीर के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details