राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना में कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर आयोजित, 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं ने लिया भाग

नागौर के मकराना में आवासीय, व्यवसायिक एवं कौशल विकास को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. जो कि नगर परिषद के परिसर में संचालित रैन बसेरा में आयोजित हुआ. इस शिविर में 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया.

आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर, Training camp organized
कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Feb 12, 2020, 2:50 PM IST

मकराना (नागौर). नगर परिषद के परिसर में संचालित रैन बसेरा में एक शिविर का आयोजन किया गया. जो कि आवासीय, व्यवसायिक एवं कौशल विकास को लेकर आयोजित किया गया. इस शिविर में मकराना क्षेत्र के 18 से 35 आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया.

कौशल विकास को लेकर आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर

इस शिविर को संबोधित करते हुए सभापति समरीन भाटी ने कहा कि सरकार की मंशा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है. इसी मंशा के तहत सरकार की ओर से कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है. मकराना क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इस शिविर में भाग लेकर व्यवसायिक और कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए.

रोजगार के लिए युवाओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए. जब युवा रोजगार प्राप्त करेगा, तो देश में बेरोजगारी कम होगी. जब बेरोजगारी कम होगी, तो देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा. इसी प्रकार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद के उपसभापति सलाम भाटी ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है. सभी कार्यों को निष्ठापूर्वक तरीके से करना चाहिए. हम जिस भी कार्य को करें, उससे पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें. जिस प्रकार की जानकारी यह शिविर बेरोजगार युवाओं को देता है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए युवाओं को दक्ष बनाता है.

पढ़ें:भंवरी देवी हत्याकांड : पति अमरचंद को HC से मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत

ऐसे में युवाओं को व्यवसायिक एवं कौशल विकास के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. नगर परिषद मकराना की सभापति समरीन भाटी के मुख्य अतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी ने की. शिविर में एनयूएलएम के प्रबंधक महावीर सिंह और सिपेट संस्था जयपुर के राकेश कुमार ने व्यवसायिक और कौशल विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details