राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Public Expectations : ऐसा हो जनप्रतिनिधि कि उम्मीदों को लगे पंख, जानिए कुचामनसिटी के वोटर्स की राय

Rajasthan Election 2023, आने वाले विधायक से जनता को कई उम्मीदें व आशाएं हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों की अपेक्षाएं जानने का प्रयास किया जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व महिला सुरक्षा बड़े मुद्दे बनकर सामने आए. जानते हैं कुचामनसिटी के वोटर्स की मन की बात...

what the voters of Kuchamancity say
जानिए क्या कहते हैं कुचामनसिटी के वोटर्स

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 9:41 AM IST

जानिए क्या कहते हैं कुचामनसिटी के वोटर्स

कुचामनसिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपने अंतिम चरण में है. आगामी 25 नवंबर को इसके लिए मतदान होने है. इस बीच जनता के मन में आने वाले विधायक के बारे में कई तरह की अपेक्षाएं रहती है. इस रिपोर्ट में जानते हैं कुचामनसिटी के वोटर्स क्या आशा रखते हैं अपने आने वाले विधायक से, क्या उम्मीद संजोए रखे हैं अपने नेता से. ईटीवी भारत ने क्षेत्र के कुछ मतदाताओं से बात की तो उनके कई विचार सामने आए.

क्षेत्र की जनता को आने वाले विधायक से कई अपेक्षाएं हैं. इस बीच मतदाताओं ने बताया कि जिला अस्पताल में व्याप्त कमियों को प्राथमिकता से दूर किया जाना चाहिए. इसमें सबसे प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रयास होना चाहिए. साथ ही चिकित्सकों को ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए पाबंद करना चाहिए, जिससे सरकारी सुविधाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके. महिलाओं की विशेष सुरक्षा का बिल विधानसभा में पास करवाएं, साथ ही क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है. शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए भी पहल हो.

वोटर्स का ये हैं कहना

वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखें : वोटर्स ने बताया कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखें, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित वर्ग के नागरिकों के हितों का ख्याल रखें, किसानों का हितैषी हो, किसानों के मुद्दों को विधानसभा में उठा सके और गाय-माताओं के लिए गोशाला क्षेत्र में बनवाएं.

पढ़ें :जोधपुर में आज जेपी नड्डा और राजे की चुनावी सभा, योगी आदित्यानाथ का रोड-शो कैंसिल

आपराधिक गतिविधियों पर लगाए अंकुश :उन्होंने बताया कि एमएलए ऐसा होना चाहिए जो आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा सके, जिससे शहर में नागरिक शांतिमय जीवन व्यतीत कर सकें. राजकीय महाविद्यालय में समस्त गैर शैक्षणिक पदों को भरा जाए. क्षेत्र में निजी कंपनियों को प्रोत्साहन दिया जाए, जिससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिल सके.

पढ़ें :कैसे यहां के हुक्मरानों ने निकाला पेयजल समस्या का तोड़ ? जानें गुलाबी शहर के राजधानी बनने की दास्तां

लोगों को बड़ी उम्मीदें : वोटर्स बताते हैं कि राजनेता चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के विकास को छोड़ स्वयं के विकास को प्राथमिकता देते हैं. इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बार जो भी चुनाव जीतकर क्षेत्र का विधायक बने वे क्षेत्र का विकास करें और सभी को साथ लेकर चलें.

स्वास्थ्य और शिक्षा पर दें ध्यान : उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर आने वाले विधायक से हमें उम्मीद है कि वे स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर विशेष कार्य करें. वहीं बिजली, पानी व सड़कों की समस्याओं से क्षेत्र को छुटकारा दिलाएं, क्योंकि चुनाव में जीतने के लिए वादे तो वो करते हैं लेकिन वो वादे कभी धरातल पर नहीं उतर पाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details