कुचामनसिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपने अंतिम चरण में है. आगामी 25 नवंबर को इसके लिए मतदान होने है. इस बीच जनता के मन में आने वाले विधायक के बारे में कई तरह की अपेक्षाएं रहती है. इस रिपोर्ट में जानते हैं कुचामनसिटी के वोटर्स क्या आशा रखते हैं अपने आने वाले विधायक से, क्या उम्मीद संजोए रखे हैं अपने नेता से. ईटीवी भारत ने क्षेत्र के कुछ मतदाताओं से बात की तो उनके कई विचार सामने आए.
क्षेत्र की जनता को आने वाले विधायक से कई अपेक्षाएं हैं. इस बीच मतदाताओं ने बताया कि जिला अस्पताल में व्याप्त कमियों को प्राथमिकता से दूर किया जाना चाहिए. इसमें सबसे प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रयास होना चाहिए. साथ ही चिकित्सकों को ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए पाबंद करना चाहिए, जिससे सरकारी सुविधाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके. महिलाओं की विशेष सुरक्षा का बिल विधानसभा में पास करवाएं, साथ ही क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है. शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए भी पहल हो.
वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखें : वोटर्स ने बताया कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखें, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित वर्ग के नागरिकों के हितों का ख्याल रखें, किसानों का हितैषी हो, किसानों के मुद्दों को विधानसभा में उठा सके और गाय-माताओं के लिए गोशाला क्षेत्र में बनवाएं.
पढ़ें :जोधपुर में आज जेपी नड्डा और राजे की चुनावी सभा, योगी आदित्यानाथ का रोड-शो कैंसिल