राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर: PWD ठेकेदारों ने Covid-19 राहत कोष में दान किए 4.92 लाख रुपए दिए

देश और दुनिया में भय का दूसरा नाम बनी महामारी Covid-19 से निपटने में नागौर के भामाशाहों के साथ ही छोटे बच्चे भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. PWD ठेकेदारों ने 4.92 लाख रुपए का सहयोग मुख्यमंत्री Covid-19 राहत कोष में दिया है. इसके साथ ही खादी कर्मचारियों और बच्चों ने 500 मास्क कलेक्टर को भेंट किए.

nagore news, covid 19 news, पीडब्ल्यूडी
पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने covid-19 राहत फंड में 4.92 लाख रुपए दिए

By

Published : Apr 22, 2020, 11:26 PM IST

नागौर. कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी Covid-19 के खिलाफ चल रही जंग में जहां कोरोना वॉरियर्स दिन रात लड़ रहे हैं. वहीं, नागौर के भामाशाह, युवा और बच्चे भी इस जंग में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने covid-19 राहत फंड में 4.92 लाख रुपए दिए

लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग नागौर के ठेकेदार संघ की ओर से मुख्यमंत्री covid-19 राहत कोष में 4.92 लाख रुपए का सहयोग दिया गया है. सहायता राशि का चेक विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह और ठेकेदार संघ के अध्यक्ष भूराराम चौधरी ने कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपा.

बता दें कि इससे पहले ठेकेदार संघ ने नागौर जनकल्याण संस्थान में 3.18 लाख रुपए भेंट किए थे. इसी तरह खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से 500 कॉटन मास्क त्रिलोक कुमार और आनंद कुमार गर्ग ने कलेक्टर को भेंट किए.

पढ़ें-जालोरः युवक का कंकाल मिलने से फैली सनसनी

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में बच्चे भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं. समाजसेवी कुलदीप परिहार की बेटी मानसी और लता ने 100 एन-95 मास्क और ट्रिपल लेयर मास्क कलेक्टर को भेंट किए. ये दोनों बच्चियां अब तक तीन हजार मास्क विभिन्न स्थानों पर वितरित कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details