राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से नागौर के एक और जवान का निधन, दो दिन में दो जवानों की मौत - jawan died during training

उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से मंगलवार को नागौर जिले के एक और जवान का निधन हो गया है. सोमवार को तबीयत बिगड़ने के कारण डाकिपुरा के कमल जाखड़ का देहांत हुआ था. वहीं मंगलवार को कोलिया गांव के दिनेश सैनी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को एक साथ आठ जवानों की तबीयत बिगड़ी थी.

nagaur news, rajasthan news, hindi news
ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से जवान की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 5:21 PM IST

नागौर. लखनऊ के आर्मी ट्रेनिंग सेंटर से लगातार दूसरे दिन नागौर जिले के लिए बुरी खबर आई है. ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से नागौर जिले के एक और जवान दिनेश सैनी का मंगलवार को निधन हो गया. गत सोमवार को भी ट्रेनिंग के दौरान कमल जाखड़ नाम के एक जवान की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जवान ने आखिरी सांस ली थी.

ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से जवान की मौत

जानकारी के अनुसार, ट्रेनिंग के दौरान सोमवार को कमल जाखड़ और दिनेश सैनी की तबीयत बिगड़ गई और वे गश खाकर गिर गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने कमल जाखड़ को मृत घोषित कर दिया था. इस दौरान दिनेश कोमा में चल गए. बताया जा रहा है कि दिनेश की पार्थिव देह बुधवार को पैतृक गांव लाई जा सकती है. दिनेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी तीन बहनें हैं. दिनेश नागौर जिले के कोलिया गांव का मूल निवासी हैं.

वहीं मंगलवार को डाकिपुरा गांव में कमल जाखड़ की अंत्येष्टि की गई. परिजनों, ग्रामीणों और आसपास के गांवों के लोगों ने नम आंखों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी. इसी बीच कोलिया गांव के दिनेश सैनी के निधन की खबर आ गई. बताया जा रहा है कि डाकिपुरा के कमल जाखड़ और कोलिया गांव के दिनेश का एक साथ ही सेना में चयन हुआ था और वे साथ-साथ ही लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे थे. गत सोमवार दोनों की एक साथ ही तबीयत बिगड़ी थी. अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, सोमवार को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ आठ जवानों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी है.

पढ़ें-नागौर के जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, 3 महीने पहले सेना में भर्ती हुए थे 19 वर्षीय कमल

इधर, दो दिन में लखनऊ आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में तबीयत बिगड़ने से जिले के दो जवानों के निधन की सूचना से हर कोई स्तब्ध है. जनप्रतिनिधियों ने जवानों के निधन पर शोक प्रकट किया है और परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details