मकराना (नागौर). सरकार के लाख दावों के बाद भी गरीबों को अपने काम के लिए वर्षों दफ्तरों में एड़ियां घिसनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मुआवजे की राशि पाने के लिए एक विधवा को कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा. वृद्ध महिला को आखिरकार गुरुवार को मुआवजे की राशि का चेक प्राप्त हो सका. उसे 51 लाख का चेक प्रदान किया गया.
इस गरीब महिला के परिवार का जीवन यापन करने का एक मात्र साधन उसकी कृषि भूमि थी जिसको सरकार ने अवाप्त कर ली थी. अवाप्त की गई भूमि की राशि मकराना चक डूंगरी रेंज के खान मालिकों को अदा करनी थी, लेकिन उनके द्वारा राशि की अदायगी नहीं किये जाने से महिला काफी दिनों से परेशान थी. वह करीब सात साल से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रही थी.