नागौर.जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को परबतसर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हरियाणा से अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही शराब की 425 पेटियां जब्त की हैं. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त की गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.
परबतसर थानाधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने पर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी करवाई गई थी. इस दौरान गुजरात नम्बर का एक ट्रक आता दिखा. उसे रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो वो ठीक से जवाब नहीं दे पाया. शक होने पर पुलिस चालक और खलासी को पकड़कर ट्रक के साथ थाने लेकर आई और ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में ऊपर लकड़ी का बुरादा भरा हुआ था. जिसे हटाने पर लोहे का एक बॉक्स दिखाई दिया. बॉक्स को कटवाकर तलाशी ली तो उसमें 425 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपए है. जिसके बाद शराब की पेटियों और ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.