नागौर. रेलवे स्टेशन और चलती ट्रेन में बिना लाइसेंस खाने-पीने का सामान बेचने वाले अवैध वेंडर्स पर आरपीएफ ने सख्त रुख अपनाया है. इसके लिए जोधपुर से आई एक टीम ने नागौर, मेड़ता रोड और मकराना रेलवे स्टेशन पर और चलती ट्रेन में जांच की. इस दौरान टीम ने कुल 13 अवैध वेंडर्स को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. आरपीएफ की इस कार्रवाई से जिले के अधिकांश स्टेशन पर अवैध वेंडर्स में खलबली मच गई.
नागौर: ट्रेन और स्टेशनों पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई - rajasthan
नागौर में चलती ट्रेन और स्टेशनों पर बिना लाइसेंस खाने-पीने का सामान बेचने वाले अवैध वेंडर्स के खिलाफ आरपीएफ की एक विशेष टीम ने कार्रवाई की.
ट्रेन और स्टेशनों पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ की कार्रवाई
टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अवैध वेंडर्स के रेल और स्टेशन पर समान बेचने से लाइसेंसधारी वेंडर्स को नुकसान होता है. इसके चलते लाइसेंसधारी वेंडर्स की ओर से समय-समय पर शिकायत भी की जाती है. आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल जिले में तीन टीमों ने कार्रवाई कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.