नागौर.जिले के कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में मंगलवार को जिले भर के शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में नागौर शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक सहित 14 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे.
शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन बैठक में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आगामी सत्र में नामांकन बढ़ाने के लिए निर्देश दिए. साथ ही बाल सभा, मिड-डे-मील, छात्रवृत्ति के अलावा विद्यालयों के रिक्त पड़े 1302 पदों की स्थिति के साथ घुंघट हटाओ अभियान पर चर्चा की. इस बैठक में कलेक्टर ने डीडवाना, डेगाना, जायल, खींवसर, कुचामन, लाडनू, मकराना, मेड़ता, मौलासर, मुंडवा, नागौर, नावा, परबतसर, रिया के ब्लॉक में शहरी आदर्श विद्यालय की 11 और 467 ग्रामीण आदर्श विद्यालय की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की.
पढ़ें- महिला IAS अधिकारी ने दर्ज कराया कांग्रेस नेता के खिलाफ दो थानों में मुकदमा
बैठक में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने विद्यालय को जारी राशि का समय पर उपयोग करने और आवश्यक भौतिक सुविधाओं के लिए प्रस्ताव तैयार कर एसएमएसए में भिजवाने के निर्देश भी दिए. नागौर जिला कलेक्टर ने जिले की रैकिंग सुधारने के लिए शाला दर्पण पर मॉनिटरग कर PEEO को विशेष निर्देश दिए. बैठक में कार्यालय में लंबित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समय पर करने के आदेश भी जारी किए गए.
साथ ही नागौर जिले के विद्यालय में खेलकूद मैदान के लिए जमीन के प्रस्ताव भी मांगे गए. आने वाले समय में नागौर जिले के विद्यालयों में बाउंड्री वॉल और सार्वजनिक टांके बनाने के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए, जिससे समय पर कार्य पूरा हो सके. इस दौरान बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय वाजपेई और शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा सहित 14 ब्लॉक को से जुड़े कार्मिक मौजूद रहे.