राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी माफिया के दो गुटों में संघर्ष, युवक को डंपर से कुचला, 2 गिरफ्तार

नागौर के डेगाना क्षेत्र में बजरी माफिया के दो गुटों में संघर्ष के चलते एक जने की जान चली गई. एक डंपर ने एक युवक को कुचल डाला. इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

man crushed by dumper in Nagaur during clash between two groups of gravel mafia
बजरी माफियों ने युवक को कुचला, 2 गिरफ्तार, डेगाना बना छावनी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 3:55 PM IST

नागौर. डेगाना क्षेत्र में बजरी माफिया के दो गुट आपस में ऐसे भिड़े कि यह लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई. इस संघर्ष में डंपर से कुचल कर एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना डेगाना के सांजू हाइवे 458 पर हुई है. पुलिस ने इस संबंध में दो जनों को गिरफ्त में लिया है.

घटना के बाद डेगाना उप जिला अस्पताल में 7 थानों की पुलिस लगाई गई है. इसके साथ ही RAC के जवान भी तैनात किए गए हैं. सीकर और नागौर के बजरी माफियों की यह जंग काफी लंबे समय से चल रही है. कल देर रात इस जंग में एक जान भी जा चुकी है. जानकारी के अनुसार नागौर के खनन माफिया ने कल रात को सीकर के खनन माफिया को खनन करने से रोका था. इस वजह से फिर विवाद शुरू हो गया, जो देर रात तक खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: बेखौफ बजरी माफिया की हिमाकत, प्रशिक्षु IPS की जीप को मारी टक्कर...डम्पर चालक मौके से फरार

देर रात डंपर को रोकने के प्रयास में डांगावास निवासी राजूराम को डंपर से कुचल दिया गया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने 2 लोगो को हिरासत में लिया है. नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पूरे मामले की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं. 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक का शव डेगाना उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस झगड़े में उदयपुरवाटी क्षेत्र के डंपर चालक राधेश्याम व मुंडवार के फतुराम भी घायल हुए हैं, जिन्हे नागौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details