परबतसर (नागौर). कुचामन सिटी के व्यापारी नारायण अग्रवाल पर 4 साल पहले हमला कराने के मामले में गुरुवार को हार्डकोर अपराधी राजू ठेठ को कड़ी सुरक्षा के बीच जयपुर जेल से परबतसर एडीजे कोर्ट में न्यायाधीश नरेंद्र कुमार के सामने पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर पुलिस छावनी की तरह नजर आया. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किए गए थे.
नागौर : परबतसर एडीजे कोर्ट में गैंगस्टर राजू ठेठ की पेशी, सुरक्षा के रहे पुख्ता बंदोबस्त - राजू ठेठ
हार्डकोर अपराधी राजू ठेठ को एक मामले में पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच परबतसर एडीजे कोर्ट में लाया. इस दौरान कोर्ट परिसर पुलिस छावनी की तरह नजर आया. राजू ठेठ द्वारा जान को खतरा बताए जाने के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी.
दरअसल, कुछ दिन पहले गैंगस्टर राजू ठेठ ने खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की अपील की थी. जिसके मद्देनजर राजू ठेठ को कड़ी सुरक्षा के बीच नागौर जिले के परबतसर एडीजे कोर्ट लाया गया. इस दौरान गैंगस्टर राजू ठेठ कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर बुलेट प्रूफ जैकेट में नजर आया. गैंगस्टर की पेशी के दौरान नागौर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मकराना सीओ सुरेश कुमार, थाना अधिकारी सुभाष चंद्र, पीलवा थाना अधिकारी राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में QRT के जवान कोर्ट परिसर में तैनात रहे.
आपको बता दें कि करीब 4 साल पहले नागौर जिले की कुचामन सिटी में एक जमीन कारोबारी नारायण अग्रवाल पर हमला और उसके कार्यालय में तोड़फोड़ हुई थी. इस मामले में अपराधी राजू ठेठ का हाथ होने की बात सामने आई थी. जिसको लेकर उसकी परबतसर एडीजे कोर्ट में पेशी थी. हार्डकोर अपराधी राजू ठेठ इन दिनों अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान है. ऐसे में पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी.