राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली का बिल पिछले दरवाजे से बढ़ा...गहलोत सरकार ने दावा किया था कि 5 साल तक दरें नहीं बढ़ाएंगे - ajmer discom

गहलोत सरकार द्वारा 5 साल तक बिजली दरों को नहीं बढ़ाने का किया गया वादा विफल होता नजर आ रहा है. ऐसे में अजमेर डिस्कॉम ने बिजली बिलों के साथ ही फ्यूल सरचार्ज भी बढ़ा दिया है.

अजमेर डिस्कॉम, अजमेर

By

Published : Mar 25, 2019, 5:19 PM IST

नागौर. जिले में बिजली बिल के साथ ही करंट का झटका भी लगने वाला है. जी हां डिस्कॉम ने फ्यूल सरचार्ज प्रति यूनिट 18 पैसे बढ़ा दिए हैं. वहीं 400 यूनिट पर 72 रुपए बढ़ोतरी हुई हैं, जो आने वाले समय में बिजली के बिलों के भुगतान पर बिजली का अधिक फ्यूल सरचार्ज वसूल होगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि आने वाले समय में अजमेर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं को उनके घर और प्रतिष्ठानों में बिजली का बिल देखते ही करंट की तरह लगेगा. क्योंकि डिस्कॉम ने अक्टूबर 2018 से दिसंबर 2018 तक उपयोग की गई बिजली की प्रति यूनिट पर 18 पैसे फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया है. साथ ही सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं के बिलों में 72 से 500 रुपए तक की ज्यादा वसूल होगी. डिस्कॉम ने प्रति यूनिट 37 पैसे कर दिया है. इसका असर जिले के 6 लाख 85 हजार 568 बिजली उपभोक्ताओं पर सीधा भार पड़ेगा. उन्हें हर माह 5 करोड़ 40 लाख रुपए से भी ज्यादा चुकाने होंगे.

गौरतलब हो कि जिले में करीब 30 करोड़ यूनिट बिजली खपत होती है. वहीं अब बिजली कंपनियों को जनवरी 2019 से मार्च तक उपयोग फ्यूल सरचार्ज वसूलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं अब अप्रैल में मिलने वाली बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज की राशि जोड़कर आएगी. प्रदेश भर में फ्यूल सरचार्ज के आधार पर 250 करोड़ रुपए की अतिरिक्त वसूली होगी, जो डिस्कॉम 6 महीने से फ्यूल सरचार्ज के 19 पैसे प्रति यूनिट वसूल रहा है.

दरअसल RERC हर साल बिजली खरीद समेत अन्य खर्च की गणना के बाद बिजली की ट्रैफिक तय करता है. इसके बाद आयोग फिक्स कॉस्ट के साथ वैरिएबल कॉस्ट के रूप में बिजली टैरिफ तय करता है. वैरिएबल कॉस्ट कोयला, डीजल और परिवहन के खर्च से तय होती है. इसकी वसूली उपभोक्ताओं से करनी होती है. इसकी शुरुआत साल 2009 में की गई थी.
इस सरचार्ज को हर 3 महीने में बदला जाता है, बिजली कंपनियां महंगी दरों पर खरीदी बिजली का अंतर भी फ्यूल सरचार्ज मे वसूल रही है. प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज अब 37 पैसे तय कर दिया गया है, जिसमें जिले के 6 लाख 85 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को हर माह 5.40 करोड़ रुपए ज्यादा चुकाने होंगे. नागौर के आम उपभोक्ताओं को कितना झटका लगेगा.
अगर इसकी बात करें तो 18 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज देने पड़ेंगे. बता दें कि अप्रैल के बिल में अक्टूबर से दिसंबर 2018 तक बिजली उपयोग पर 72 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज देना होगा, जो 3 माह में हिसाब से यह बढ़ाकर 216 रुपये हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details