नागौर. जिले के रियांबड़ी में कुआं खोद रहे पिता पुत्र की मौत हो गई है. घटना दासा वास रोड मॉडल स्कूल के पास की बताई जा रही है. जहां कुआं खोदने को दौरान मिट्टी ढहने से 2 मजदूर दब गए. बताया जा रहा है कि कुआं 30 फीट गहरा था. सूचना मिलने पर आलाधिकारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
पढ़ें:कोटा: जेके लोन अस्पताल में 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत...जांच कमेटी गठित
जेसीनबी मशीनों से दबे हुए मजदूर पिता-पुत्र को बाहर निकाला गया. जब तक दोनों को बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी. रतनाराम और धनश्याम के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.
जेके लोन अस्पताल में 24 घंटे में 9 बच्चों की मौत
जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत का आंकड़ा बढ़ कर 9 हो गया है. महज 24 घंटे के भीतर ही 9 नवजातों की मौत के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. एक तरफ कोरोना महामारी से प्रशासन जूझ रहा है, तो वहीं अब एक ही दिन में 9 नवजात बच्चों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
मामले में मृतक नवजातों के परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जेके लोन अधीक्षक जांच कमेटी बनाकर जांच करवाने को कह रहे हैं. मामले में जिला कलेक्टर ने भी प्रिंसिपल से रिपोर्ट तलब की है और नवजातों की मौत के कारण की जांच की बात कही है.