राजस्थान

rajasthan

नागौर: सरकारी राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री का वितरण शुरू

By

Published : Mar 31, 2020, 5:49 PM IST

लॉकडाउन के दौरान नागौर जिला प्रशासन की ओर से उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री गेहूं के वितरण की शुरुआत कर दी गई है. सूची में शामिल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो के हिसाब से राशन का गेहूं वितरित किया जा रहा है.

Ration Distribution in Nagaur, नागौर में लॉकडाउन
सरकारी राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री का वितरण शुरू

नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री गेहूं के वितरण की शुरुआत की गई. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करते हुए खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है.

सरकारी राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री का वितरण शुरू

सरकार के निर्देश अनुसार कोविड-19 के प्रकोप के चलते लॉकडाउन के दौरान खाद्य सुरक्षा एक्ट की सूची में जो परिवार शामिल हैं, उन्हें अप्रैल और मई माह का निशुल्क गेहूं का वितरण मंगलवार से शुरू हो गया. उचित मूल्य की दुकान पर उन तमाम बातों का ख्याल रखा गया था, जिससे कोरोना वायरस को बढ़ावा नहीं मिल सके. खाद्य सामग्री लेने के लिए आए महिला और पुरुषों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.

जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर जिले में वर्तमान में 1249 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा एक्ट की सूची में शामिल नागौर जिले के 4 लाख 56 हजार 931 परिवारों को अप्रैल-मई माह में निःशुल्क गेहूं का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नागौर जिले में खाद्य सुरक्षा एक्ट की सूची में कुल 20 लाख 54 हजार 303 परिवारों को गहलोत सरकार की ओर से लाभान्वित किया जा रहा है.

पढ़ें-दिल्ली में मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे चूरू के 18 लोग, सभी क्वॉरेंटाइन में

सूची में शामिल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो के हिसाब से राशन का गेहूं वितरित किया जा रहा है. वहीं जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों को पूरे महीने खुली रखकर सभी पात्र परिवारों को राशन वितरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details