राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने का आरोप...सरपंच पति के खिलाफ मामला दर्ज

महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागौर के कुचेरा थाना इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसका आरोप सरपंच पति पर लगा है.

nagaur latest hindi news,rape with woman
दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

By

Published : Dec 2, 2020, 5:31 PM IST

नागौर.महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागौर के कुचेरा थाना इलाके में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने गांव के जनप्रतिनिधि और एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.

महिला ने जनप्रतिनिधि और एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, एक ग्राम पंचायत में दलित महिला ने आरोप लगाया कि एक संरपच पति और एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कूचेरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. कुचेरा थाना पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर को पीड़िता का पति खेती के काम से बाहर गया था. इसी बीच सरपंच पति उसके घर पर आया और उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म किया. इस वारदात में सरपंच पति के भाई ने भी उसका साथ दिया. महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:टूटे सपने... मेहंदी छूटने से पहले नवविवाहिता ने लगाई फांसी, 3 दिन पहले हुई थी शादी

महिला ने दर्ज कराया मुकदमा...

महिला ने कुचेरा थाना पहुंच कर नामजद मुकदमा दर्ज कराया. कुचेरा थाना में आईपीसी की धारा 376, 384, 354, 450, 504 में मामला दर्ज कर पीड़िता के बयान लिए. कुचेरा थाना पुलिस ने पीड़िता का नागौर जेएलएन अस्पताल मे मेडिकल कराया. मामले की जांच मुंडवा वृताधिकारी विजय कुमार को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details