नागौर.महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. नागौर के कुचेरा थाना इलाके में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने गांव के जनप्रतिनिधि और एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.
जानकारी के अनुसार, एक ग्राम पंचायत में दलित महिला ने आरोप लगाया कि एक संरपच पति और एक व्यक्ति ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने कूचेरा थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. कुचेरा थाना पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर को पीड़िता का पति खेती के काम से बाहर गया था. इसी बीच सरपंच पति उसके घर पर आया और उसके कपड़े फाड़ दिए और दुष्कर्म किया. इस वारदात में सरपंच पति के भाई ने भी उसका साथ दिया. महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे हैं.