राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः बासनी में कोरोना पॉजिटिव के परिजनों समेत 15 की रिपोर्ट नेगेटिव, 153 को किया क्वॉरेंटाइन - बसनी में कोरोना संक्रमण

नागौर के बासनी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए शख्स परिजनों और उसका उपचार करने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को और 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे है. साथ ही एहतियात के तौर पर व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 153 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बसनी में कोरोना संक्रमण, nagaur corona update, corona report negative in basni
बसनी में 15 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Apr 7, 2020, 5:42 PM IST

नागौर.जिले के बासनी उपखंड में 2 दिन पहले एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर से जिले भर में हड़कंप मच गया था. लेकिन मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव की पत्नी ,बेटी, बेटे, उसके परिजन और पहले जांच करने वाले चिकित्सक नर्सिंग कर्मी सहित करीब 15 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं नागौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने और 20 जनों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूकुमार कश्यप ने बताया कि 20 सैंपल कल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 15 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 5 की रिपोर्ट का जिला प्रशासन को इंतजार है. सभी 15 जनो के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी मिलने पर नागौर के प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को 20 सैंपल जांच के लिए और भेजें. चिकित्सा विभाग ने नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को पूरे मामले से अवगत कराया है.

नागौरः बासनी में कोरोना पॉजिटिव के परिजनों समेत 15 की रिपोर्ट नेगेटिव

ये पढ़ेंःनागौर में Corona Positive मिलने से चिकित्सा विभाग एक्टिव, एक दिन में भेजे 20 जांच सैंपल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने मस्जिद में नमाज अदा की थी, उसके साथ नमाज पढ़ने वाले 20 लोगों के सैंपल चिकित्सा विभाग ने जांच के लिए भेजे. बासनी गांव में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. बासनी के 153 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वॉरेंटाइन कर दिया है. डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए शख्स के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करके 14 दिन तक निगरानी में रखा है. टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. आमजन में खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने पर उनका यथासंभव उपचार घर में कर रहे हैं.

ये पढ़ेंःकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नागौर के बासनी में लगा कर्फ्यू, WHO की टीम ने किया दौरा

गौरतलब है कि 2 दिन पहले बासनी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह शख्स मुंबई में रहता था और लॉकडॉउन से पहले 17 मार्च को मुंबई से बासनी लौटा था. 21 मार्च को उसने इसकी जांच हुई थी. जांच में कोई लक्षण नहीं मिले थे. लेकिन 3 दिन बाद उसकी तबीयत खराब होने पर नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल आया था. उसकी हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसकी कोरोना संक्रमण की जांच की, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details