राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Ashok Gehlot Visit to Nagaur : सीएम महंगाई राहत शिविर का करेंगे अवलोकन, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से आमजन के लिए राजस्थान में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को मुआना पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर का मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे.

Chief Minister Ashok Gehlot visit to Nagaur
Chief Minister Ashok Gehlot visit to Nagaur

By

Published : May 13, 2023, 11:29 AM IST

नागौर. सीएम अशोक गहलोत शनिवार को नावां की मुआना पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत के नावां दौरे के सियासी जानकार कई मायने निकाल रहे हैं. लोगों में चर्चा है कि नावां के स्थानीय विधायक और सरकार के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाते हैं और इसी यह दौरा और भी कई मायनों में महत्वपूर्ण हो जाता हैं.

जानकारों का मानना है कि सीएम गहलोत आज क्षेत्र के लिए अनेक घोषणाओं का पिटारा खोलेंगे. लोगों को उम्मीद की गहलोत लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखकर नावां में रिगस से वाया खाटू श्याम जी, रामगढ़, मारोठ भदुन, रूपनगढ़ अजमेर हाईवे की घोषणा, मारोठ की जिणमाता जी पर्यटन सहित ऐतिहासिक महत्व के स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में वे विकसित करने सहित भूणी के मूर्ति उद्योग को राजस्थान पटल पर पहचान दिलवाने सहित अनेक घोषणाओं की उम्मीद है.

संपतलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन के लिए राजस्थान में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को मुआना पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर का मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री के नावां की मुआना पंचायत आगमन को लेकर सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी और प्रशासनिक अमला मुआना में सुबह से लेकर रात तक अंतिम रूप देने में जुटे रहे. व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, नागौर जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया, पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित कई बड़े अधिकारी व्यवस्थाओं का लेने के लिए मुआना पहुंचे.

पढ़ें : जन संघर्ष यात्रा का तीसरा दिन : 'महिला, जाति, धर्म की आड़ में छिपना गलत...' सचिन पायलट ने गहलोत पर कही ये बात

उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने महंगाई को कम करने के लिए 10 योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचा रही है. प्रत्येक गांव और शहर में क्रम अनुसार कैंप आयोजित किए जा रहे हैं कांग्रेस सरकार ने किसानों, बेरोजगार युवाओं को मद्देनजर रखते हुए 10 योजनाओं का लाभ आमजन को दे रही है. कांग्रेस सरकार का सपना है कि इन 10 योजनाओं से अधिक से अधिक लोग जुड़े ओर इन योजनाओं से जुड़ने के लिए महंगाई राहत कैंप में जाकर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवाएं. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कैंपों का अवलोकन कर रहे हैं ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details