नागौर.जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र में शनिवार को कुछ लोगों ने मिलकर एक शिक्षिका के साथ गाड़ी में रेप करने का प्रयास किया. हालांकि शिक्षिका के विरोध और मुकाबला करने से वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके, लेकिन असफल रहने पर उन्होंने शिक्षिका के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई. बाद में वे उसे पटककर भाग गए.
पढ़ें- नागौर में शिक्षिका से दुष्कर्म करने की कोशिश, असफल होने पर बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल
इस मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को पुलिस और प्रशासन को सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी कर घेरा. उन्होंने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने मामले में डीडवाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, डीडवाना वृताधिकारी गोमाराम और खुनखुना थानाधिकारी से अब तक की गई करवाई को लेकर जानकारी ली. साथ ही दोनों आरोपियों के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली और गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
कठोर कार्रवाई की मांग
दरअसल, शनिवार को शिक्षिका को वैन ड्राइवर ने सीकर छोड़ने के बहाने वैन में बैठाया और फिर रास्ते मे दुष्कर्म का प्रयास किया. अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने पर महिला के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मामले में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव, DGP और रेंज के IG से बात कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
वहीं, इस पूरे मामले में सांसद बेनीवाल ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वैन ड्राइवर जब महिला को गलत रास्ते पर ले जा रहा था, तब उन्होंने लाइव लोकेशन पुलिस को भेजकर शिकायत भी की थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की.