नागौर. जिले के मारोठ गांव के जैन भवन में गुरुवार को जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस पर स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया. पुरुषों और युवाओं के साथ ही महिलाओं ने भी इस शिविर में अपनी भागीदारी निभाई. सुबह 10 बजे से 2 बजे तक लगाए गए इस शिविर में गांव के 40 लोगों ने 40 यूनिट रक्तदान किया.
आयोजन समिति के अनुसार, जैन संत आचार्य विद्यासागर के 53वें दीक्षा दिवस के अवसर पर ये रक्तदान शिविर लगाया गया है. शिविर में रक्तदान करने से पहले आचार्य विद्यासागर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनकी आत्मा को शांति देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इसके बाद पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. कई लोग तो अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान के लिए पहुंचे. वहीं, इस दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियमों का भी पूरी ख्याल रखा गया.