राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर राजस्थान में जुटे देशभर के ज्योतिषियों ने की ये भविष्यवाणी

कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों के काफिले पर हुए फिदायीन हमले में चालीस से ज्यादा जवानों की जान गई. जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते ओर ज्यादा तनावपूर्ण हो गए. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दोनो देशों के बीच बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है, लेकिन ज्योतिष गणना ने इस तर्क को सिरे से नकार दिया.

ज्योतिषियों ने की ये भविष्यवाणी

By

Published : Feb 25, 2019, 12:00 AM IST


नागौर. दरअसल, पुलवामा हमले के बाद देशभर में इसको लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है. ऐसे में तनाव की स्थिति देखते हुए हर कोई सोच रहा है कि भारत और पाक के बीच कभी भी युद्ध हो सकता है. मगर दोनो देशों के बीच कोई युद्ध नही होगा. यह कहना है नागौर जिले के लाडनूं में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में आये ज्योतिष के विद्वानों का जो ज्योतिष गणना के आधार पर स्थितियों का आंकलन कर बता रहे है कि स्थितिया कितनी ही तनावपूर्ण हो जाये मगर युद्ध नही होगा.

ज्योतिषियों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध नही होगा लेकिन प पाकिस्तान का अस्तित्व बहुत ज्यादा कमजोर हो जाएगा. भारत उन्नति की और चलेगा जबकि पाकिस्तान अवनती की ओर.

वहीं सम्मेलन में शिरकत करने आये गुवाहाटी आसाम से आये ज्योतिष के विद्वान ने प्रश्न कुंडली के आधार पर बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान में भारत पाक की स्थितियां भयावह है. ज्योतिष संदर्भ में युद्ध होने के संकेत नही है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत आतंकवाद के मुद्दे पर दूसरे देशों के सामने अपना पक्ष मजबूती से रख पाएगा, पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति चरमरा जाएगी. पाकिस्तान हर दृष्टि से भारत से मात खायेगा. दोनों देशों के बीच अंतराष्ट्रीय हस्तक्षेप भी होगा.

भारत में सैनिकों पर हुए हमले के बाद देश में उबाल आ रखा है और हर कोई चाहता है कि रोज होने वाले हमलों से निजात मिल सके. मगर ज्योतिष के आंकलन कुछ और कहता है. जरूरत इस बात की है कि आतंकवाद की समस्या का समाधान होना चाहिए ताकि भारत मे शांति रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details