राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः 20 घंटे रेस्क्यू के बाद 2 मजदूरों के शवों को निकाला गया बाहर

नागौर के मकराना उपखंड में मार्बल खदान में काम कर रहे 2 श्रमिकों की शुक्रवार शाम को मौत हो गई थी. इस हादसे के हादसे के तुरंत बाद मकराना पुलिस से मौके पर पहुंच गई थी और मौका स्थिति देखते हुए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया था. जिसके बाद एसडीआरएफ अजमेर की टीम ने मौके पर पहुंचकर 20 घंटे का रेस्क्यू चलाया और दोनों शव को बाहर निकाला.

nagore news, नागौर न्यूज, मकराना उपखंड न्यूज, makrana subdivision news
2 मजदूरों के शवों को निकाला गया बाहर

By

Published : May 30, 2020, 9:06 PM IST

मकराना (नागौर). नागौर के मकराना उपखंड में मार्बल खदान में काम कर रहे 2 श्रमिकों की शुक्रवार शाम को मौत हो गई थी. इस हादसे के हादसे के तुरंत बाद मकराना पुलिस से मौके पर पहुंच गई थी और मौका स्थिति देखते हुए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया था. जिसके बाद एसडीआरएफ अजमेर की टीम ने मौके पर पहुंचकर 20 घंटे का रेस्क्यू चलाया और दोनों शव को बाहर निकाला.

पुलिस के अनुसार मकराना निवासी फैयाज अहमद चौधरी जो एक मार्बल व्यापारी है, खदान के अंदर आवश्यक काम के लिए बोरावड़ निवासी मजदूर महावीर के साथ अंदर गया था. इस दौरान अचानक खदान ढह गई, जिसकी वजह से दोनों मलबे के नीचे दब गए थे.

पढ़ेंःभारत में कोरोना : एक्टिव केस की संख्या घटी, 24 घंटे के दौरान 11,264 मरीज स्वस्थ

हालांकि दोनों शवों को बाहर निकालने के बाद मृतकों के परिजनों मुआवजे की मांग को लेकर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने समझाइश कर मुआवजा राशि तय होने के बाद दोनों शवों को राजकीय चिकित्सालय मकराना की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details