कुचामन सिटी.डीडवाना-कुचामन पुलिस की दुष्कर्म के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई सामने आई है. एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि टीम गठित कर लंबे समय से फरार नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बहला-फुसलाकर नाबालिग को ले गया आरोपी :कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2023 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दी कि आरोपी देवीलाल पुत्र भंवर लाल निवासी लिखमासर प्रार्थी की बेटी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया. रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया, जिस पर ये कार्रवाई की गई. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया.