नागौर. जिले में नावां उपखंड की शिंभूपुरा ग्राम पंचायत के बावड़ी में एक तालाब पर चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो महिला और एक युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला भी अचेत हो गई. उसे कुचामन रेफर किया गया है.
हादसे की जानकारी मिलने पर नावां एसडीएम ब्रह्मलाल जाट और पंचायत समिति के विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली. एसडीएम ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि शिंभूपुरा ग्राम पंचायत के बावड़ी में कमरली नाडी पर मनरेगा खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां काम कर रही रतनी देवी का पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई. उसे बचाने के प्रयास में उसके साथ काम कर रही महिलाएं भी पानी में कूद गई. इस घटनाक्रम में रतनी और उसे बचाने पानी में कूदी फूली और सुरज्ञान की मौत हो गई.