राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनरेगा में तालाब खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पानी में डूबने से दो महिला और एक युवती की मौत - नागौर मनरेगा श्रामिक

नागौर के शिंभूपुरा ग्राम पंचायत के बावड़ी में बुधवार को एक तालाब पर चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान दो महिलाओं और एक युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई है. वहीं एक अन्य महिला भी अचेत हो गई, जिसका इलाज जारी है.

nagaur mgnrega accident,  नागौर मनरेगा एक्सीडेंट,  nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  नागौर मनरेगा श्रामिक,  शिंभूपुरा ग्राम पंचायत
नागौर में बड़ा हादसा

By

Published : Jul 29, 2020, 4:55 PM IST

नागौर. जिले में नावां उपखंड की शिंभूपुरा ग्राम पंचायत के बावड़ी में एक तालाब पर चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो महिला और एक युवती की पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला भी अचेत हो गई. उसे कुचामन रेफर किया गया है.

पानी में डूबने से दो महिला और एक युवती की मौत

हादसे की जानकारी मिलने पर नावां एसडीएम ब्रह्मलाल जाट और पंचायत समिति के विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली. एसडीएम ब्रह्मलाल जाट ने बताया कि शिंभूपुरा ग्राम पंचायत के बावड़ी में कमरली नाडी पर मनरेगा खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां काम कर रही रतनी देवी का पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई. उसे बचाने के प्रयास में उसके साथ काम कर रही महिलाएं भी पानी में कूद गई. इस घटनाक्रम में रतनी और उसे बचाने पानी में कूदी फूली और सुरज्ञान की मौत हो गई.

पढ़ेंःआबकारी टीम के साथ दबिश देने गए युवक की शराब माफिया ने निर्ममता से की हत्या

हादसे की जानकारी मिलने पर मारोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को मारोठ के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने इस हादसे में अचेत चंदा को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कुचामन सिटी के राजकीय अस्पताल रेफर किया गया है.

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाली दो महिलाओं और एक युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details