कोटा.रेलवे स्टेशन पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार पर प्रताड़ित करने और प्रत्येक कर्मचारी से 10 हजार रूपए मांगने के विरोध में काम बंद कर दिया. कर्मचारियों के काम के बहिष्कार से रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था ठप्प हो गई है.
कोटा रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों ने किया काम ठप - Work stopped
कोटा रेल्वे के सफाई कर्मियों ने किया काम बंद कर्मचारियों ने ठेकेदार पर प्रत्येक कर्मचारी से 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया. डीआरएम कार्यालय के बाहर सफाई कर्मचारी मौके पर एकत्रित होकर पहुंचे.
इस दौरान रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और रेलवे के अधिकारी सफाई कर्मचारियों से समझाइश करने के लिए पहुंच गए. सफाई कर्मचारियों का कहना है की जिस कम्पनी ने उन्हें रेलवे स्टेशन पर सफाई करने की जिम्मेदारी दी है उस कम्पनी के ठेकेदार दिनेश धाकड़ सफाई कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा है.
साथ ही प्रत्येक कर्मचारी से 10 हजार रूपए मांग रहा है. ऐसे में अगर कोई कर्मचारियों इसका विरोध कर रहा है तो उस कर्मचारी को प्रताड़ित किया जा रहा है. तो वहीं महिला कर्मचारियों का कहना है की ठेकेदार अधेड़ महिलाओं को नौकरी से निकालने की धमकी दे रहा है. ऐसे में कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है की कम्पनी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाही की जाए.