राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपना घर आश्रम ने विमंदित महिला को परिवार से मिलाया - kota

कोटा शहर में अपना घर आश्रम में एक लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया,जहां उसका उपचार व देखभाल की गई. वहीं शुक्रवार को विमंदित महिला को उसके परिवार उसे ले गए.

अपना घर आश्रम ने महिला को मिलवाया अपने परिवार से

By

Published : Apr 27, 2019, 10:12 AM IST

कोटा.अपना घर आश्रम में 27 जनवरी को रावतभाटा पुलिस ने लावारिस विमंदित अवस्था में एक आई महिला को प्रवेश दिया गया. जिसका उपचार और कॉन्सलिंग के बाद महिला ने अपना नाम सीता आदिवासी बताया.इसके अलावा मामा भील निवासी थांदला जिला झाबुआ बताया. साथ ही उसने बताया कि वह दिसम्बर माह में बोरखेड़ा क्षेत्र से पैदल निकल कर कई दिनों में रावतभाटा पहुंची थी.

अपना घर आश्रम ने महिला को मिलवाया अपने परिवार से

वहीं आश्रम के सेवासाथियों ने सीता के गांव का पता लगाकर उसके भाई रजिया और अन्य रिश्तेदार को सम्पर्क किया. जिसके बाद वे कोटा पहुंचे.जहां उन्होंने आश्रम के पदाधिकारियों को बताया कि सीता के पति की मृत्यु हो गई हैं, लेकिन सीता को अभी नहीं बताना है क्योंकि इस समाचार से उसकी मानसिक हालत दुबारा खराब हो सकती है.जिलके बाद सीता के परिवारजन उसे लेकर झाबुआ रवाना हो गए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details