कोटा. विज्ञान नगर थाना इलाके में सोमवार को आत्महत्या करने वाली छात्रा के पिता सूर्या सिंह मंगलवार को कोटा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कोचिंग संस्थान पर पढ़ाई के लिए प्रेशर डालने का आरोप लगाया. साथ ही कोचिंग संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर भगवत सिंह हिंगड़ का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतका के पिता ने कोचिंग संस्थान के खिलाफ रिपोर्ट दी है.
मृतक छात्रा यूपी के मऊ की रहने वाली थी. छात्रा के पिता सूर्या सिंह मंगलवार को कोटा पहुंचे और उन्होंने शव के पोस्टमार्टम से पहले कोचिंग संस्थान पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान में फैकल्टी भी उनकी बेटी को पढ़ाई के लिए परेशान कर रही थी और प्रेशर डाल रही थी. इस पूरे सुसाइड के लिए उन्होंने कोचिंग संस्थान को जिम्मेदार बताया है.
पढ़ें :Neet Aspirant Suicide: यूपी का छात्र कोटा में कर रहा था तैयारी, की खुदकुशी...सुसाइड नोट में बताई वजह!
पढे़ं :Rajasthan : कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, 2 महीने पहले ही हॉस्टल में हुआ था शिफ्ट
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर भगवत सिंह हिंगड़ का कहना है कि छात्रा के आत्महत्या मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पिता ने कोचिंग संस्थान के खिलाफ रिपोर्ट दी है. ऐसे में कोचिंग संस्थान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. दूसरी तरफ शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि कोटा में छात्रों के सुसाइड का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस और सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
यह है मामलाःउत्तर प्रदेश के मऊ निवासी छात्रा नीट यूजी की तैयारी करने के लिए कोटा आई हुई थी. छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या की कोशिश की, इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि छात्रा के पीजी रूम को सील कर दिया गया है. छात्रा ड्रॉप बैच की थी, वह इस पीजी में जून 2023 में शिफ्ट हुई थी.