कोटा. जिले में और रावतभाटा के पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुटने के साथ ही रविवार को पानी में डूबने से दो युवकों (Two drowned in Kota) की मौत का मामला सामने आया है. पानी में नहाने के दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए. लोगों को घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है.
पहला हादसा चट्टानेश्वर महादेव (Accident near Chatteshwar Mahadev) के नजदीक हुआ. जहां पर झरने पर नहाने के लिए डीसीएम इंदिरा गांधी नगर निवासी एक परिवार पहुंचा था. इसमें से 21 वर्षीय प्रज्ज्वल मेहरा नहाते समय अचानक पानी में डूब गया. परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और 4 मिनट में ही उसके शव को निकाल लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया.