कोटा.शहर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में अपराधियों की गिरफ्तारी और वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. शहर एसपी के निर्देशन के बाद कुन्हाडी थाना पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर कार्रवाई को अंजाम दिया. नाकाबन्दी के दौरान बाइक अपराधी लोकेश मीणा और कोमल गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया. दोनों के कब्जे से चोरी की कुल 14 बाइक बरामद की गई हैं.
पुलिस के मुताबिक रविवार को कुन्हाड़ी नाकाचुंगी चौराहे पर नाकाबन्दी के दौरान वाहन चैकिंग की जा रही थी. पेट्रोल पम्प की तरफ से एक बिना नम्बरों की बाइक आती दिखी जिसमें दो लड़के सवार थे. पुलिस ने आरोपियों को रोककर गाड़ी के कागजात पूछे तो दोनों घबरा गए. वहीं जब बाइक का इंजन नम्बर और चेचिस नम्बर के आधार पर चेकिंग की गई तो वह चोरी की निकली.
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से अन्य वाहन चोरी की वारदातों के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया गया तो पता चला कि लोकेश मीणा बाइक चोरी करने का आदतन अपराधी है. आरोपी चोरी की ये बाइके सस्ते दामों में ग्रामीण इलाकों में बेंच देते थे.