राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: टिड्डी दल कर्मिकों की निगरानी के विरोध में शिक्षक संघ ने CM गहलोत के नाम ज्ञापन भेजा - CM गहलोत को भेजा ज्ञापन

कोटा जिले के इटावा इलाके में टिड्डी दल आने की आहट को लेकर SDM ने आदेश जारी किए थे. जिसमें शिक्षकों को टिड्डी दल की निगरानी में कार्य करने वाले कार्मिकों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करनी थी. लेकिन अब शिक्षक संघ ने इसका विरोध करते हुए सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भेज कर SDM पर कार्रवाई की मांग की है.

locust-group, टिड्डी दल
SDM द्वारा जारी आदेश

By

Published : May 29, 2020, 8:01 PM IST

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल की दस्तक की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए एक आदेश निकाला था. इस आदेश में शिक्षकों को टिड्डी दल की निगरानी में कार्य करने वाले कार्मिको की समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए थे. वहीं डीजे साउंड वालो को भी तैयार रहने के लिए पाबंद किया था जिसके बाद उक्त आदेश को लेकर शिक्षा विभाग के लोगों में खासी नाराजगी दिखी.

SDM द्वारा जारी आदेश

शिक्षक संघ ने सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भेजा है. जिसमें एसडीएम रामावतार बरनाला को दोषी ठहराते हुए कार्रवाही की मांग की है. शिक्षकों का आरोप था कि उन्हें टिड्डियां भगाने के लिए ड्यूटी पर लगाया है जबकि वास्तविकता कुछ और थी. उन्होंने कहा कि संबधित पीओ के नाम एक आदेश जारी कर टिड्डी दल की मॉनिटरिंग में लगे कार्मिकों की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और अधिकारियों के निर्देशों की पालना के आदेश जारी किए गए थे.

वहीं एसडीएम रामावतार बरनाला के अनुसार टिड्डी दल के आने की आहट को लेकर एक आदेश जारी किया था. जिसमे शिक्षा विभाग के पीओ को टिड्डीदल मॉनिटरिंग में लगे कार्मिकों की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना के निर्देश दिए थे. एसडीएम ने कहा कि इस सरकारी कार्य के मामले में शिक्षकों ने राजनीति करते हुए जारी किए गए आदेश को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details