कोटा.कुन्हाड़ी में आए चंबल के बाढ़ के पानी से मंदिरों, मस्जिदों और स्कूलों में भी तबाही मचाई. कुन्हाड़ी में पुलिया के पास मस्जिद की आगे की दीवार टूट गई. वहीं बिजली के उपकरण कूलर पंखे भी जल गए. जो समान बचा हुआ है, उसको बचाने की कोशिश की जा रही है. इसके पास ही लगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन भी बाढ़ से जर्जर हो गया है. इसका भी एक हिस्सा बाढ़ से ढह गया. स्टेशनरी के सामान के साथ-साथ पोषाहार का सामान भी खराब हो गया.
चम्बल में बाढ़ के बाद लोग जब मस्जिदों स्कूलों और मंदिरों को देखने पहुंचे. वहां के हालात देख लोग भौचक्के रह गए. इनको टेम्पो में भरकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. हिदायत उल्ला बेग ने बताया कि पहले भी बाढ़ आई पर पानी इतना नहीं था. लेकिन इस बार पानी दस से बारह फीट भर गया. इसके चारों ओर पत्थर की मोटी दीवारे थीं, जो गिर गईं. पूरी तरफ से मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गई. कुन्हाड़ी एरिया में एक सरकारी स्कूल भी है. जिसको चंबल नदी के प्रवाह ने बर्बाद कर दिया.