राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत समिति में प्रशिक्षण के दौरान मधुमक्खियों का हमला... - Bees attack in Sangod

सांगोद पंचायत समिति में चल रहे सरपंचों के प्रशिक्षण के दौरान मधुमक्खियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

Bees attack in Kota, Sarpanch injured in bee attack
मधुमक्खियों के हमले में सरपंच घायल

By

Published : Feb 12, 2021, 9:14 PM IST

सांगोद (कोटा). शुक्रवार को सांगोद पंचायत समिति में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान मधुमक्खियों का तांडव देखने को मिला. जहां कार्यालय परिसर में मौजूद सरपंच एवं अन्य कार्मिकों पर मधुमक्खियों हमला बोल दिया. अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई.

परिसर में मौजूद लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान मधुमक्खियों के डंक से घायल हुए करीब एक दर्जन सरपंच और कार्मिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें-मंडाना पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन आरोपी MP में गिरफ्तार, जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियों को लाया जाएगा कोटा

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति कार्यालय में सरपंचों का प्रशिक्षण चल रहा था. प्रशिक्षण के बाद दोपहर को भोजन अवकाश के दौरान जैसे ही सरपंच एवं अन्य कार्मिक सभागार भवन से बाहर निकले, वैसे ही परिसर में उड़कर आए मधुमक्खियों के झुंड ने परिसर में मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान कई लोग मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार करवाया गया. खंड विकास अधिकारी जगदीश मीणा ने भी अस्पताल पहुंच कर डंक से जख्मी लोगों की कुशलक्षेम जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details