कोटा.जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने अब वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने इस पत्र में बूंदी के डाबी एरिया में हो रहे अवैध खनन के लिए कोटा के मुख्य वन संरक्षक मनोज पाराशर पर भी आरोप लगा दिए हैं. जिसमें लिखा गया है कि पराशर अवैध खनन कर्ताओं को संरक्षण देते हैं.
इसके अलावा उन्होंने श्रेया गुहा से आग्रह किया है कि वे खुद बूंदी के डाबी एरिया में आए और यहां पर निरीक्षण कर मौका स्थिति देखें. इस संबंध में यह भी जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस संबंध में पत्र लिख चुके हैं. इसके अलावा वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई और श्रुति शर्मा को जानकारी फोन पर दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
ये है पूरा मामला..
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने बूंदी के डाबी एरिया में हो रहे अवैध खनन के मामले में एक पत्र IAS श्रेया गुहा को लिखा है. उन्होंने कहा है कि वन विभाग और खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है. इस पत्र में जिक्र किया है.