राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: दो मंजिला जर्जर बिल्डिंग की छत गिरी, मलबे में दबी 3 बाइक...कोई हताहत नहीं

एरोड्रम आकाश मॉल के सामने मोटर मार्केट के पास एक दो मंजिला इमारत की छत शनिवार को दोपहर में नीचे गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में नीचे खड़ी हुई तीन बाइक दब गईं, जो पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई हैं.

कोटा न्यूज, kota news

By

Published : Sep 14, 2019, 7:17 PM IST

कोटा.शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. एरोड्रम स्थित मोटर मार्केट में दो मंजिला बिल्डिंग की छत उठकर अचानक से छज्जे पर गिरी और फिर एकाएक छज्जा भी नीचे गिर गया. ऐसे में नीचे खड़े हुए तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए.

दो मंजिला जर्जर बिल्डिंग की छत गिरी

वहीं गनीमत रही कि नीचे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिससे जनहानि होने से बच गई. सूचना मिलने पर विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर रास्ते को बंद करवा दिया. साथ ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम को भी सूचना दी गई.

जानकारी के अनुसार एरोड्रम आकाश मॉल के सामने मोटर मार्केट की तरफ जाने वाले रास्ते में एक दो मंजिला इमारत है जिसमें कई सारी दुकानें बनी हुई है. इस इमारत की छत शनिवार दोपहर नीचे गिर गई और मलबे में नीचे खड़ी हुई तीन बाईक चपेट में आ गई. जो पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है.

पढ़े: प्रदेश को जल्द मिलेगी सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की सौगात : ऊर्जा मंत्री

दुकान संचालित करने वाले मुर्तुजा का कहना है कि उन्होंने किराए पर यह दुकान ली हुई है. साथ ही कहा कि 50 साल पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत का काम मकान मालिक नहीं करवा रहा है. इसके चलते ही यह बिल्डिंग हादसे का शिकार हुई है. मुर्तुजा ने यह भी कहा कि उनकी और पास वाली दुकान में ग्राहकों को मिलाकर कुल नौ लोग मौजूद थे. ऐसे में अगर बड़ा हादसा होता तो वह सब दब जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details