राजस्थान

rajasthan

Rajasthan BJP 2ND List : भाजपा का टिकट मिलने के बाद शुरू हुआ विरोध, कोटा में संदीप शर्मा 'गो बैक' के लगे नारे, बूंदी में डोगरा पर निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 1:56 PM IST

Rajasthan Election 2023, भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होने के बाद बगावत भी शुरू हो गई है. कोटा दक्षिण और बूंदी से भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

Rajasthan BJP 2ND List
Protest in Kota and Bundi

कोटा.राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है. कोटा दक्षिण और बूंदी से भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है. बूंदी में विधायक अशोक डोगरा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो वहीं कोटा में संदीप शर्मा 'गो बैक' के नारे लगे. संदीप शर्मा के साथ कोटा दक्षिण सीट से टिकट विकास शर्मा भी मांग रहे थे.

विकास शर्मा के समर्थक टिकट नहीं मिलने पर शनिवार रात को तलवंडी में एकत्रित हुए और रैली निकालते हुए तलवंडी चौराहे पर आ गए. जहां पर संदीप शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन लोगों ने संदीप शर्मा 'गो बैक' के नारे लगाए. विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि संदीप शर्मा को टिकट नहीं मिलना चाहिए. वे कार्यकर्ताओं से दूरी बनाकर रखते हैं. इन लोगों ने विकास शर्मा को ही असल दावेदार बताया है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023 : टिकट मिलने के बाद संदीप शर्मा बोले - जीत की लगाऊंगा हैट्रिक, कोटा दक्षिण से टिकट लेकर पछताता है कांग्रेस प्रत्याशी

हालांकि, इस पूरे मामले पर संदीप शर्मा का कहना है कि पार्टी में ईमानदार और सच्चे कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने का हक है. पार्टी जिस नेता को सिंबल देती है, एकमुखी होकर कार्यकर्ता उसके साथ जुट जाते हैं. कोटा दक्षिण की सीट तो शुरुआत से ही भाजपा का गढ़ जैसी है. विरोध कर रहे लोगों से भी बातचीत की जाएगी और साथ लेकर चुनाव अभियान में जुटेंगे.

डोगरा बोले- विरोध करने वाले लोग भाजपा के कार्यकर्ता नहीं : दूसरी तरफ बूंदी में अशोक डोगरा को टिकट मिलने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह लोग भारतीय जनता पार्टी के झंडे और बैनर लिए हुए थे. बूंदी के विधायक अशोक डोगरा का कहना है कि विरोध कर रहे लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं. रुपेश शर्मा के नेतृत्व में यह विरोध हुआ था, वह बीजेपी में ही नहीं हैं. बाजार में झंडा-बैनर मिल जाते हैं. वहां से लाकर इन्होंने विरोध-प्रदर्शन किया है. हालांकि, इस तरह का विरोध प्रदर्शन सब जगह होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details