कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़े नेताओं के दौरे का क्रम जारी है. इसी बीच 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाड़ौती में दो जन सभाओं का संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 10 बजे बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होगी. वहीं, दूसरी जनसभा कोटा के दशहरा मैदान में दोपहर 11:30 बजे आयोजित होगी. कोटा के जिला कलक्टर एमपी मीणा ने बताया कि वीवीआईपी विजिट के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से कोटा शहर को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया है. इसमें विमान, ड्रोन, यूएवी सहित अन्य संसाधन उड़ाना प्रतिबंधित होगा.
यहां होगी जनसभा : पीएम मोदी इन जनसभाओं के जरिए हाड़ौती के 17 सीटों को साधेंगे. अंता में हो रही जनसभा में पीएम झालावाड़ और बारां जिले की चार-चार सीटों के लिए भी वोट मांगेंगे. इसी तरह से पीएम कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली सभा में कोटा जिले की 6 और बूंदी जिले की तीन विधानसभाओं के लिए वोट मांगेंगे. सभा में इन विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे. कोटा में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बीजेपी ने दशहरा मैदान में भूमि पूजन भी कर दिया है. इसके साथ ही घर-घर पीले चावल बांटने का काम भी शुरू कर दिया है.