राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: प्रॉपर्टी डीलर पर मंदिर के रास्ते पर कब्जा करने का आरोप, थाने के बाहर धरने पर बैठे स्थानीय

स्थानीय नागरिक रेलवे कॉलोनी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इन लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप लगाया है कि वह रास्ते को बंद कर रहा है. जबकि यह प्राचीन मंदिर में जाने का मार्ग है. इन लोगों ने मांग की है कि पुलिस मंदिर के रास्ते को बंद करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें गिरफ्तार करें.

Kota news, Property dealer, कोटा समाचार
कोटा में प्रॉपर्टी डीलर पर मंदिर के रास्ते पर कब्जा करने का आरोप

By

Published : Dec 23, 2019, 3:26 PM IST

कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के सोगरिया इलाके में मंदिर के रास्ते का विवाद सामने आया है. इस मामले में स्थानीय नागरिक रेलवे कॉलोनी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इन लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप लगाया है कि वह रास्ते को बंद कर रहा है. जबकि यह प्राचीन मंदिर में जाने का मार्ग है. इन लोगों ने मांग की है कि पुलिस मंदिर के रास्ते को बंद करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें गिरफ्तार करें.

कोटा में प्रॉपर्टी डीलर पर मंदिर के रास्ते पर कब्जा करने का आरोप

मामले के अनुसार सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के बाहर पहुंच गए. पहले तो नारेबाजी की इसके बाद अचानक से धरने पर बैठ गए. इन लोगों का नेतृत्व स्थानीय नागरिक मुकुट नागर कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने 3 दिन पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी कि सोगरिया में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है. उस मंदिर को जाने वाले रास्ते पर एक कॉलोनाइजर अपनी कॉलोनी काट रहा है और वह प्राचीन रास्ते को बंद कर रहा है. ऐसे में उसे रोका जाए. साथ ही उसे गिरफ्तार भी किया जाए.

यह भी पढ़ें- कोटा: सांगोद में कलश यात्रा और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

वहीं लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने कॉलोनाइजर को नहीं रोका, तो वे अनिश्चितकालीन धरना थाने के बाहर देंगे. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि खाते की जमीन पर कॉलोनाइजर नई कॉलोनी वैशाली नगर को विकसित कर रहा है. इसी को लेकर स्थानीय नागरिकों और कॉलोनाइजर के बीच विवाद है. स्थानीय लोग चाहते हैं कि प्राचीन हनुमानजी के मंदिर जाने वाला रास्ता खुला रहे, यह लोग इसी मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details