कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के सोगरिया इलाके में मंदिर के रास्ते का विवाद सामने आया है. इस मामले में स्थानीय नागरिक रेलवे कॉलोनी थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. इन लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप लगाया है कि वह रास्ते को बंद कर रहा है. जबकि यह प्राचीन मंदिर में जाने का मार्ग है. इन लोगों ने मांग की है कि पुलिस मंदिर के रास्ते को बंद करने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें गिरफ्तार करें.
मामले के अनुसार सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के बाहर पहुंच गए. पहले तो नारेबाजी की इसके बाद अचानक से धरने पर बैठ गए. इन लोगों का नेतृत्व स्थानीय नागरिक मुकुट नागर कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने 3 दिन पहले भी पुलिस को शिकायत दी थी कि सोगरिया में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है. उस मंदिर को जाने वाले रास्ते पर एक कॉलोनाइजर अपनी कॉलोनी काट रहा है और वह प्राचीन रास्ते को बंद कर रहा है. ऐसे में उसे रोका जाए. साथ ही उसे गिरफ्तार भी किया जाए.