कोटा.अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसी कड़ी में रविवार को कोटा जिले के अलग-अलग संस्थाओं से आए दिव्यांग बच्चों के लिए सेवन वंडर में कार्यक्रम रखे गए. बच्चों ने आकर्षक पेंटिंग बनाई और पेंटिंग के जरिए संदेश भी दिया. बच्चों ने पेंटिग के जरिए बॉडी को फिट रखने, पर्यावरण संरक्षण, सेव वाटर के साथ ही पॉलीथिन इस्तेमाल नहीं करने का भी संदेश दिया. स्टूडेंट्स ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया.
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सात अजूबों के बीच पहुंच कर दिव्यांगों ने उकेरे खुशी के रंग
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर जब दिव्यांग खुले वातावरण में सात अजूबों के बीच पहुंचे तो उनकी खुशी देखने लायक थी. दिव्यांग बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग के जरिए समाज को संदेश भी दिया.
दिव्यांगों ने बिखेरे खुशियों के रंग
ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ के मुताबिक दिव्यांग दिवस पर हुआ ये कार्यक्रम पूरे राजस्थान में पहला कार्यक्रम है, जिसमें सात अजूबों के सामने दिव्यांग बच्चों ने खुशी के रंग बिखेरे. ये संदेश पूरे देश में भी जाएगा, कि वे दिव्यांग भले ही हैं, लेकिन वे खुशियों के रंग बिखेरेते रहेंगे.