राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के रामगंजमंडी में 1 किसान की मौत... - kota news

कोटा के रामगंजमंडी में सर्दी से किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में एक और किसान की मौत हो गई. वहीं यह हाड़ौती में छठा मामला है. सहरावदा गांव निवासी हीरालाल मीणा गुरुवार रात को भाई रामगोपाल लाल के साथ खेत पर सिंचाई करने गए थे. कड़ाके की सर्दी में रात भर सिंचाई करने के बाद हीरालाल की मौत हो गई.

सर्दी से किसान की मौत, Farmers died of cold,  कोटा की खबर,  रामगंजमंडी की खबर, kota news
नहीं रुक रही किसानों की मौत का सिलसिला

By

Published : Dec 21, 2019, 2:22 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).उपखण्ड क्षेत्र में रात को सिंचाई करना किसानों को भारी पड़ रहा है. रामगंजमंडी में मोडक थाना क्षेत्र सहरावदा गांव सिंचाई करते समय तबीयत बिगड़ने से एक और किसान की मौत हो गई. सर्दी से मौत का हाड़ौती में यह छठा मामला है.

जानकारी के अनुसार सहरावदा गांव निवासी हीरालाल मीणा उम्र 60 साल थी. गुरुवार रात को भाई रामगोपाल लाल के साथ खेत पर सिंचाई करने गए थे. कड़ाके की सर्दी में रात भर सिंचाई करने के बाद हीरालाल शुक्रवार सुबह 5 बजे अचेत हो गया. परिजन उसे पहले मोडक अस्पताल और रामगंजमंडी अस्पताल ले गए. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

नहीं रुक रही किसानों की मौत का सिलसिला

वहीं मृतक किसान के पुत्र मुरारीलाल मीणा और भाई रामगोपाल ने बताया कि किसान हीरालाल खेत पर गुरुवार रात्रि के समय सिचाई करने गए तब अचानक सुबह के पांच बजे कड़ाके की सर्दी के कारण उनकी तबियत खराब हो गई. जब अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः धारीवाल की हाउसिंग बोर्ड को नसीहत, कहा- जिसका काम, वही करेगा

ग्रामीण माणकचंद मीणा ने बताया कि विद्युत निगम की ओर से किसानों को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक थ्री फेस बिजली दी जा रही है. कड़ाके की सर्दी के बीच किसानों को मजबूरन अपनी फसलों को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर सिंचाई करनी पड़ रही है. उल्लेखनीय कुछ दिन पहले भी रामगंजमंडी क्षेत्र के किसानों ने उपखंड कार्यालय प्रदर्शन किया था. खंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था कि उन्हें रात के बजाय दिन में बिजली दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details