कोटा.शहर में आवारा मवेशियों का कहर जारी है. आवारा पशुओं की वजह से बहुत दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुई शहर के पुलिस ने पशुओं को हटाने का बीड़ा उठाया और पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क से मवेशियों को दूर खदेड़ा.
पुलिस ने अभियान चलाकर सड़कों से हटाये आवारा मवेशी. इसे भी पढ़ें. हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामला: धरना स्थल पहुंचे बीजेपी सांसद बाबा बालक नाथ...पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
बता दें कि आवारा मवेशियों को शहर से बाहर करने के दावों के बीच आये दिन आवारा पशुओं के कारण दर्घटनाएं हो रही हैं.वहीं शहर की सड़कों से आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शहर की पुलिस सड़क पर उतरी. वहीं नगर निगम ने भी शहर में घूम रहे 48 पशुओं को पकड़ा है.
शहर में आवारा मवेशियों से दुर्घटनाओं की रोकथाम के सरकारी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. वहीं शहर में दो बड़े वीआईपी मौजूद हैं. कुछ दिन पहले भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आवारा मवेशियों ने रास्ता रोक दिया था. वहीं सड़कों के बीच बैठे आवारा मवेशियों से वाहन चालक टकरा कर घायल हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें. अलवर में हजारों लोगों ने किए अमरनाथ शिवलिंग के दर्शन
जिसके चलते शहर की सड़कों से आवारा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भीमगंजमंडी थाना पुलिस मैदान में उतर गई. पुलिस ने एक स्पेशल अभियान चलाकर रोड पर से जानवरों को हटाकर दूर गलियों तक पहुंचाया.नगर निगम ने भी शहर से 48 आवारा पशुओं को पकड़ा. वहीं आसपास के गांवों से शहर में प्रवेश कर रहे 202 पशुओं को रोककर जंगल की ओर खदेड़ा गया.