इटावा (कोटा).पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने शुक्रवार को राजस्थान के सबसे बड़े नोनेरा एबरा बांध का शिलान्यास किया. इस दौरान मीणा ने प्रोजेक्ट निर्माण कार्य के लिए पूजा अर्चना कर बांध की आधार शिला रखी. बता दें कि यह बांध कालीसिंध नदी पर बनाया जा रहा है.
पीपल्दा विधायक ने किया नोनेरा एबरा बांध का शिलान्यास नोनेरा एबरा बांध का प्रोजेक्ट करीब 37 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार किया जाएगा. इसका निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा, जिसके बाद नहरें बनाकर इस बांध के माध्यम से 13 जिलों को पानी सप्लाई किया जाएगा.
पीपल्दा विधायक ने क्या कहा
शिलान्यास के दौरान पीपल्दा विधायक रामनारायम मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट राजस्थान के जनता के लिए एक अहम और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जिससे जनता को खासा लाभ मिलेगा और राजस्थान के 13 जिलों की जनता को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी.
पढ़ें. रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी
वहीं, बांध निर्माण परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर रामजी वर्मा ने बताया कि 601 करोड़ रुपए की लागत से यह बांध बनकर तैयार किया जाएगा, जिसका निर्माण साल 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के बाद अगले चरणों के माध्यम से इस बांध परियोजना का कार्य प्रगति पर रहेगा. मैनेजर ने कहा कि आने वाले दिनों में यह बांध परियोजना राजस्थान की जनता के लिए मिल का पत्थर साबित होगी. इस मौके पर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, डब्ल्यू आरडी प्रोजेक्ट मैनेजर रामजी वर्मा, अधिशासी अभियंता साबिर हुसैन, कॉन्टेक्ट मैनेजर नीलेश उमक, इटावा डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे.