बारां.जिले के मंडोला गांव में 4 दिन पहले हुए बुजुर्ग दंपती के हत्याकांड का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया. साथ ही इस मामले में दंपती के दोहिते को गिरफ्तार किया है. घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी कोटा ग्रामीण इलाके के सीमलिया गांव निवासी 19 वर्षीय देवेंद्र राठौर पुत्र चंद्र प्रकाश है.
यह मृतक दंपती 83 वर्षीय रामकल्याण तेली और 75 वर्षीय लटूरी बाई का दोहिता है. देवेंद्र आवारा और बेरोजगार लड़का है. वह अपनी जेब खर्च और शौक के लिए नाना-नानी पर ही आश्रित था. नाना-नानी ने बीते दिनों अपनी बेटियों को जमीन में से हिस्सा देने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने आरोपी को कोटा के रानपुर इलाके से गिरफ्तार किया.
पढ़ें :Elderly Couple Murdered Case : बारां में परिवार से अलग रह रहे बुजुर्ग दंपती की घर में घुसकर हत्या
पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की हत्या
सोते हुए कर दी थी दोनों की हत्या: एसपी चौधरी का कहना है कि देवेंद्र ने इस हत्याकांड की साजिश कुछ दिन पहले ही रचना शुरू कर दी थी. जिसके तहत ही वह 16 अगस्त की रात को 11 से 12 बजे अपने नाना-नानी के घर पहुंचा था. जहां पर उसने पैसे की डिमांड की व नाना-नानी को अपने साथ ले जाने की जिद की. इनकार करने के बाद वह नाना-नानी के घर ही सोने पर सहमत हो गया. पहले खुद सोने का नाटक किया और जब नाना-नानी सो गए, उसके बाद सोते हुए ही दोनों के सिर पर भारी भरकम चीज से हमला हमला कर दोनों की हत्या कर दी. बुजुर्ग दंपती अपने घर पर अकेले रहते थे.
पढ़ें:कब्रिस्तान में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, नोएडा से बुलाए दो हत्यारे
घटना का पता 17 अगस्त को सुबह 11:30 के आसपास चला. जब दोनों सुबह देर तक नहीं उठे, तो पड़ोसियों ने उन्हें आवाज दी थी. इसके बाद दंपती के दोनों बेटे घटनास्थल पर पहुंचे थे. प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारे देवेंद्र ने पुलिस को बताया है कि नाना के पास बहुत पैसा है. मेरे पिता की एक साल पहले मौत के बाद हम गरीबी के हालात में जी रहे हैं. मेरे नाना-नानी ने बेटियों को हिस्सा देने से भी इनकार कर दिया. हमें यह कहा गया कि केवल वह हिस्सा दोनों मामा को ही दिया जाएगा. कुछ समय पहले जब हम नाना-नानी के यहां गए थे. तब मुझे वह मेरी मां को यह कह कर वापस लौटा दिया था कि तुम हमारे घर पर मत आया करो. ननिहाल की जमीन का हिस्सा हमें मिले, इसलिए ही मैंने नाना की हत्या की साजिश की थी.