रामगंजमंडी (कोटा). राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में काउंटिंग के दौरान तनाव जैसी स्थिति हो गई. एबीवीपी के विष्णु कुमार ने तीन मतों से चुनाव की जीत दर्ज की. जिसके बाद एनएसयूआई की प्रत्याशी भानुप्रिया ने रिकाउंटिंग करवाई.
भानुप्रिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि काउंटिंग के पहले ही अध्यक्ष प्रत्याशी के लिस्ट पर साइन करवाए गए. वहीं अध्यक्ष पद को छोड़ कर पूरा पैनल एनसयूआई का जीता. लेकिन अध्यक्ष पद पर तीन मतों से एनसयूआई की हार घोषित कर दी गई. कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को बिना प्रतिनिधि के उपस्थिति पर खोल दिया. वहीं भानुप्रिया ने बताया कि मतगणना में मतपत्र पर गलत सील लगने पर भी एबीवीपी के विष्णु कुमार के मत काउंट किए गए.