सांगोद (कोटा).सांगोद नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिली है. जिससे वहां चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए किसे चुना जाएगा. सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पद के लिए कविता सुमन और अलका गुप्ता के नाम सामने आए हैं, तो वहीं उपाध्यक्ष में वीपीन नंदवाना और राजेन्द्र गहलोत का नाम लिया जा रहा है.
बता दें कि गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जाना है. साथ ही 22 नवम्बर को नामांकनों की जांच होगी. इसके बाद 23 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन, 26 नवंबर को अध्यक्ष और 27 नवंबर को नव-निर्वाचित पार्षद उपाध्यक्ष पद का चुनाव करेंगे.
सांगोद में कांग्रेस से 6 महिलाएं पार्षद बनी हैं, जिनमें ओबीसी की चार, सामान्य वर्ग से 1 और एससी की 1 महिला पार्षद है. बता दें कि अध्यक्ष की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है, लेकिन सांगोद में लगभग 65 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के लोग निवास करते हैं, अगर इसके आधार पर माना जाए तो सांगोद की पालिका की अध्यक्ष ओबीसी से ही बन सकती है.
वहीं दूसरी ओर सांगोद में कांग्रेस ने जिन 6 माली समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाया था, वो सारे जीतकर पार्षद बन गए हैं. ऐसे में यहां माली समाज की कविता सुमन भी अध्यक्ष बन सकती हैं. एक प्रमुख कारण यह भी माना जा रहा है कि राजेंद्र गहलोत जो कि कविता सुमन के ससुर हैं, वह भी बीते कई सालों से सांगोद की राजनीति में सक्रिय हैं और विधायक भरत सिंह के भी बेहद करीबी माने जाते हैं.
पढ़ेंः 'क्रिकेट फेस्ट इंडिया' का हुआ आगाज, गांव-ढाणी के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका