कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट नीट 2020 रविवार को शांति से कोटा में संपन्न हो गई. जिले में 44 सेंटर्स पर करीब 18 हजार स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी. वहीं, इस परीक्षा को लेकर सभी सेंटर्स पर पुलिस के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बता दें कि, परीक्षा के दौरान दौरान सभी सेंटर्स पर केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइल का पालन किया गया. सेंटर्स पर छात्रों को मास्क और दस्ताने पहनकर की पेपर लिखने की इजाजत दी गई. वहीं, कोटा में कोचिंग करने वाले छात्र जो लॉकडाउन के बाद अपने गृह प्रदेश लौट गए थे, उन्होंने भी रविवार को वापस कोटा आकर इस परीक्षा को दिया. साथ ही प्रेदश के कई जिलों के विद्यार्थी भी इस पेपर को देने के लिए कोटा आए.