कोटा.नेशनल कैडेट कोर ने आर्मी डे के अवसर पर मंगलवार को ब्लड डोनेशन कैंप हेड क्वार्टर में आयोजित किया. इसमें कोटा के आर्मी व एनसीसी के अधिकारी और जवानों ने ब्लड डोनेट किया. सामान्य तौर पर युवा लड़कियों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है, लेकिन ऐसा एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स में कम देखने को मिला है. चिकित्सक डॉ. प्रवीण झा का कहना है कि एनसीसी गर्ल्स कैडेट में हीमोग्लोबिन कम होने की शिकायत कम थी, क्योंकि उनकी फिजिकल फिटनेस काफी अच्छी है. अधिकांश कॉलेज जाने वाली छात्राओं का वजन भी 50 से काम रहता है, लेकिन एनसीसी की गर्ल्स कैडेट का वजन भी अच्छा था.
एनसीसी के फायदे : एनसीसी हेडक्वाटर कोटा के ग्रुप कमांडर कर्नल सुधांशु शेखर ने कहा कि कैंप में करीब 100 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ है. साथ ही उन्होंने युवाओं को एनसीसी से जुड़ने का आह्वान भी किया. उनका कहना है कि एनसीसी से विद्यार्थियों को कई फायदे मिलते हैं, एक तो आर्मी की तरह का डिसिप्लिन सीख जाते हैं. यह उनके जीवन में काफी काम आता है. साथ ही फिजिकल फिटनेस भी काफी अच्छी हो जाती है. उन्हें कई जॉब्स में एनसीसी के सर्टिफिकेट के जरिए मदद मिलती है.